Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट संघ ने अंडर-16 टूर्नामेंट जोनल ट्रायल की तिथि गुरुवार को जारी कर दिया है जो 19 जून को होने जा रही है। इस ट्रायल को ज़ोनल पर आधारित किया जाएगा फिर ज़ोनल मैच भी खेला जाएगा।
इस ट्रायल में प्रत्येक जिले से 14 खिलाड़ियो को ट्रायल देने के लिए भेजे जाने का आदेश दिया गया है,
देखे अपने जिले के ट्रायल स्थान और ज़ोन
