पटना अंडर-16 ट्रायल में 46 खिलाड़ी चयनित,कल होगी अंतिम 14 की घोषणा।

Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा U 16 के जोनल ट्रायल में टीम पटना की ओर से  भाग लेने वाले 14 खिलाडियों के दो दिवशीय चयन कार्यक्रम मोईनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में रविवार को  प्रारंभ हुआ . इस ट्रायल में 215 खिलाडियों ने भाग लिया . रणवीर मेहता , अनंत प्रकाश और प्रभात कुमार की तीन सदसीय चयन समिति ने सभी खिलाडियों का ट्रायल लिया. इस ट्रायल के संयोजक संजीव कुमार को बनाया गया है.

चयन समिति के सदस्य रणवीर मेहता ने बताया की पहले दिन कुल 45 खिलाडियों का चयन किया गया , इन सभी खिलाडियों को  सोमवार को सुबह सात बजे बुलाया गया है , ताकि अंतिम रूप से 14 खिलाडियों का चयन कर जोनल ट्रायल में भाग लेने के लिए भेजा जा सके .

जिन खिलाडियों को  सोमवार को बुलाया गया है उनके नाम इस प्रकार है : 1.शांतनु चंद्रा , 2.   यश राज सिंह , 3. निशांत कुमार , 4. राहुल मिश्र 5.  आदित्य सुमन 6. तमीश सुमन 7. जय कुमार जायसवाल , 8. लूकेश सिंह 9. हर्ष राज 10. कृत सैनी , 11. अनिमेष कुमार , 12. रिशु राज 13. पवन राय 14.  देवनाश अश्वल 15. शलोक कुमार 16 . चन्दन 17. दानिश आलम 18 यशश्वी शुक्ला 19 विराट पाण्डेय 20 शुभम दुबे 21 आयुष रंजन , 22 अमन कस्यव 23 उत्तम कुमार 24 वैभव 25 मीर हंशा आलम खान 26 हैप्पी कुमार 27 शिवम् गौतम 28 रौशन कुमार 29 शशांक धारीवाल , 30 आदित्य कुमार 31 कुंदन कुमार 32 उत्त्श्येय राउत 33 सवरन्य सोनी 34 भोला कुमार 35 मो एहसान रजा 36 मुन्ना कुमार 37 रविकांत रंजन 38 रवि रौशन 39 तुषार 40 सत्यम देव , 41 आयुष कुमार 42  हिमांशु सागर 43 सूर्यांश राज 44 रतिश ओझा 45 जयवर्धन सिंह  46 शिशिर  रंजन