वर्ल्डकप-2019:-टॉस जीतकर पाकिस्तान गेंदबाजी चुनी,क्लिक कर देखें।
पटना।। भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज विश्व कप में भारत कभी भी आज तक पाकिस्तान पड़ोसी देश नही हरा है।।पाकिस्तान जो एक तरफ ऑस्ट्रेलिया से हार कर आ रही है ओहि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है।।
टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है अब देखना है जहाँ पाकिस्तान जो गेंदबाजी के लिए जानी जाती है और इंडिया जो टॉप ओर्डर के बलेबाजी के लिए बादशाह है । हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाला धवन नही खेल रहे है उसके जगह सैयद राहुल को मीका मिले।।