Home बिहार अन्य खेल बीसीए पर फिर सवाल उठी,लिस्ट में 33 प्लयेर शिविर में 51 कैसे?देखे

बीसीए पर फिर सवाल उठी,लिस्ट में 33 प्लयेर शिविर में 51 कैसे?देखे

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर एक बार फिर सवाल उठने लेग है इस बार सवाल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शुरू की गयी तेज गेंदबाजों के शिविर को लेकर उठ रही है ।बीसीए अपने ही काम को लेकर सवालों के घेरे में फस जाती है।पहले इसको बीसीए का सबसे अच्छी पहल मानी जा रही थी क्योकि पूरे बिहार से तेज़ गेंदबाजो का चयन कर 15और 16 जून को शिविर जगजीवन स्टेडियम पटना में लगाया जाना था।

लेकिन सवाल इस लिए उठ रहे है क्योंकि बीसीए ने प्रेस जारी कर बताया था कि इस शिविर में बिहार भर के 33 तेज़ गेंदबाज भाग लेंगे इसके अलाबा 6 बैट्समैन और 2 विकेटकीपर भाग लेंगे। जिसके नाम भी जारी कर दिया गया था तो इस शिविर में 51 तेज़ गेंदबाज कैसे भाग ले रहे है?लिस्ट में तो 33 का नाम दिया गया था।

बीसीए द्वारा जारी तेज़ गेंदबाजों का लिस्ट देखे जिन तेज गेंदबाजों को इस शिविर में बुलाया गया था वो निम्न है : 1. अजीत यादव (नवादा) , 2. अभिजीत साकेत(पटना) 3. हिमांशु हरी (पटना) , 4. हर्ष विक्रम(पटना) , 5. विशाल दास (कैमूर), 6. राशिद इकबाल(पूर्वी चंपारण) 7. रश्मिकांत (नालंदा) 8. आमोद यादव (गोपालगंज) 9. शब्बीर खान(सिवान) 10. एजाज अंशारी(पूर्वी चंपारण) 11. दिलीप पटेल(कैमूर) 12. अनिमेष कुमार(गया) 13.विवेक कुमार(पटना) 14. रणधीर दुबे(मुजफ्फरपुर) 15. प्रशांत कुमार सिंह(सारण) 16. पवन कुमार(पटना) 17. अजय यादव(नवादा) 18. राघवेन्द्र (बांका)  19. निक्कू सिंह(गया) 20. लोकेश कुमार(पश्चिमी चंपारण) 21. रोहित सिंह(पटना) 22. शशि शेखर(बेगुसराय) 23. अंशु सिंह(सहरसा) 24. प्रतीक(पटना) 25. नवाज खान(शेखपुरा) 26. बिपुल शर्मा(सीतामढ़ी) 27. प्रभाकर प्रकाश(सीतामढ़ी) 28. वैभव राठी(पटना) 29.कमलेश सिंह(पटना) 30.कंचन शर्मा (जहानाबाद)31. आशुतोष (अरवल) 32. साकेत कुमार (पटना) 33. रेहान खान (कैमूर)

जिन बल्लेबाजों को इस शिविर में बुलाया गया है, वो निम्न है : 1. बाबुल कुमार , 2. केशव कुमार , 3. मंगल महरोर 4. कुंदन कुमार गुप्ता 5. इन्द्रजीत , 6. कुमार रजनीश

विकेट कीपर : 1. बलजीत सिंह बिहारी 2. रितिक राजेश

सवाल खेलबिहार.कॉम न्यूज़ नही बल्कि खेलबिहार के ऑफिसिल पेज पर बच्चों ने उठाया है और बीसीए से सवाल किया है ।।

Related Articles

error: Content is protected !!