जहानाबाद बी-डिवीजन लीग में नारायण मेमोरियल सीसी की जीती।
Khelbihar.com
जहानाबाद।। मखदुमपुर के गांधी मैदान में चल रहे बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के एक अहम मुकाबले में नारायण मेमोरियल की टीम ने चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हरा दिया।चैलेंजर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाये।जिसमे रुद्रा ने 57 जबकि आर्यन 12 और विश्वजीत ने 17 रनों का योगदान दिया।
नारायण मेमोरियल टीम की ओर से गेंदबाजी में अंकित ने 2 और राजीव तथा आदित्या ने एक -एक विकेट लिए।158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायण मेमोरियल की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 22 वें ओवर में लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।जिसमे मो आतिफ़ ने 67 रन और मोहित ने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
गेंदबाजी में चैलेंजर टीम की ओर से अंकित ने दो विकेट लिए।मैच में शानदार 67 रनों की पारी खेलने के लिए विजेता टीम के आतिफ़ को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।कल का मैच प्रेम ट्रांसपॉर्ट और इलेवन स्टार की टीम के बीच सुबह 7 बजे से होगा।
Biranjan kumar Biru