पाकिस्तान के कप्तान ने हारने पर क्या बोले कॉन्फ्रेंस में ,देखे।
Khelbihar.Com
भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि नब्बे के दशक में उनकी टीम भारत से बेहतर थी लेकिन अब हालात इसके विपरीत हैं। यह पूछने पर कि क्या इतने साल में भारत पाकिस्तान मैच का रोमांच खत्म हो गया है, सरफराज ने कहा,‘हम दबाव का बखूबी सामना नहीं कर पा रहे । इस तरह के मैचों में दबाव का सामना करने वाली टीम जीतती है।
पाकिस्तान की टीम 90 के दशक में बेहतर थी लेकिन अब भारतीय टीम हमसे अच्छी है और यही वजह है कि वे जीत रहे हैं।’पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिच नम न होने पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी की सलाह दी थी लेकिन सरफराज ने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि तीनों विभागों में नाकामी के कारण उनकी टीम हारी।
सरफराज ने कहा,‘पूरी टीम तीनों विभागों में अच्छा नहीं खेल पा रही है। अगर आप फील्डिंग की बात करें तो विराट कोहली ने भी कहा था कि वह टॉस जीतकर फील्डिंग चुनते। हमने दो दिन से पिच नहीं देखी थी। उस पर नमी थी लिहाजा मैंने फील्डिंग का फैसला किया लेकिन गेंदबाज अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके।’
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान से हर तरह के सवाल पूछे गए। मसलन एक पत्रकार ने कहा कि खिलाड़ियों की भाव भंगिमा इतनी नकारात्मक क्यों थी। इस पर सरफराज ने कहा,‘ आपने ऐसा देखा होगा लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। फील्डिंग में चूक हुई। रोहित को दो बार रन आउट किया जा सकता था। हम कर पाते तो नतीजा कुछ और होता।’
एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से फिट थे ? इस पर सरफराज ने कहा,‘किसी के साथ कोई मसला नहीं था। इमाद वसीम को पेट संबंधी समस्या थी लेकिन बाकी सभी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। अब हारने पर तो आप कोई भी मसला उठा सकते हैं।’
उन्होंने ड्रेसिंग रूम में मतभेद और मोहम्मद हफीज तथा शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के उनकी कप्तानी से खफा होने के सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने कहा,‘ड्रेसिंग रूम के माहौल में कोई खराबी नहीं है। सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हैं। हफीज और शोएब को एक ओवर से अधिक नहीं देने का जहां तक सवाल है तो मुझे लगा कि उसकी जरूरत नहीं है। बल्लेबाज जम चुके थे और दोनों ने एक एक ओवर में 11 रन दे डाले थे।’