अंतर्राष्ट्रीय मैचवर्ल्डकप-2019

भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को सातवीं बार हराया।।

Khelbihar.com

विश्व कप 2019 में रविवार को भारत ने मेनचेस्टर में खेले गए बारिश से बाधित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह सातवीं जीत है। भारत की ओर से दिए गए 337 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए थे, लेकिन उसी दौरान बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया।

इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य को संशोधित कर 40 ओवर में 302 रन कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इमाद वसीम 46 व शाबाद खान 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या व विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को ओनपर रोहित शर्मा 140 ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग में आए केएल राहुल 57 व कप्तान विराट कोहली 77 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 336 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इस दौरान कोहली ने 11000 हजार रनों का भी आंकड़़ा पार कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 3 तथा हसन अली व वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया.

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *