स्कूल प्रीमियर लीग में जीएनआईओटी बलस्टर को हरा साई दबंग फ़ाइनल में ।
Khelbihar.com
पटना।। राजधनी के मैंनुअल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित कुसुम राज आईटीआई स्कूल प्रीमियर लीग का सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबले में साई दबंग ने
जीएनआईओटी बलस्टर को 20 रनों से हराकर फ़ाइनल में पहुँची।।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई दबंग ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमे बंटी 27 रन,पुरु राज 24,अनमोल राज 21 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए जीएनआईओटी बलस्टर के राहुल को 2,सौरभ,सिद्धार्थ,गौरव और सुधांशु को 1-1 विकेट मिला।।
166 रनों के जबाब में जीएनआईओटी बलस्टर की टीम 18.3 ओवर में 145 रनों पर ऑल आउट हो गयी जिसमे सिद्धार्थ का अर्दश्तक 50 रन वेकार चला गया ,इसके बाद गौरव 14,सुधांशु और साहिल 11 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए बंटी ने सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट लिए,कुमार शानू और दिव्यांशी को 2-2तथा धुरुव धवारज को 1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच बंटी को दिया गया।।