बबलू प्रीमियर लीग -2019 का चैंपियन बनी माँ जानकी सीसी।

Khelbihar.com


मुज़्ज़फ़ररपुर।। माँ जानकी स्टार ने जीता सीज़न प्रथम बबलू प्रीमियर लीग को ।आज खेले गये फाइनल मुकाबला मे माँ जानकी ने राॅयल ठंडर को 55 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाय ।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए माँ जानकी स्टार ने 155 रन बनाए ।माँ जानकी के तरफ से अमन कुमार ने 41 रन एवम् मिठठू ने 40 रनों का योगदान दिया ।राॅयल ठंडर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिवाकर झा ने 2 विकेट, कृष्णा ने एक विकेट एवम् दिवाकर भारती ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए राॅयल ठंडर की पूरी टीम 99रनों पर ही सिमट गई ।

जिसमे कृष्णकांत ने 25 रन एवम् आदिल ने 23 रनों का योगदान दिया ।माँ जानकी स्टार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवेश ने शानदार 4 विकेट लिए मात्र 9 रन देकर, अमन ने दो विकेट एवम् मनी ने 1 विकेट लिए ।

फाइनल मैच के मैन ऑफ दि मैच माॅ जानकी के प्रवेश को दिया गया ।जबकि मैन ऑफ दि सीरीज माँ जानकी के कप्तान अमन कुमार को दिया गया । वेस्ट गेंदबाज माँ जानकी के मनी को दिया गया ।और वेस्ट बैट्समैन का खिताब राॅयल ठंडर के कृष्णकांत को दिया ।