Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित होने वाले अंडर-23 ज़ोनल मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंडर-23 ज़ोनल मैच का मेजबानी बेगूसराय को दिया गया है।
इस पूरे बिहार को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है ।
ग्रुप-ए में सेंट्रल जोन-1,नॉर्थ ज़ोन, ईस्ट ज़ोन
ग्रुप-बी में सेन्ट्रल जोन-2 ,साउथ ज़ोन, वेस्ट ज़ोन।
मैच शेड्यूल इस प्रकार है :-
22 जून :- सेंट्रल जोन-1 बनाम ईस्ट जोन ।
23 जून :- सेंट्रल जोन-1 बनाम नार्थ जोन।
24 जून:- नार्थ जोन बनाम ईस्ट जोन
26 जून:- सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन
27 जून:- साउथ जोन -2बनाम वेस्ट जोन
28 जून :- सेन्ट्रल जोन-2 बनाम वेस्ट जोन
फ़ाइनल मुकाबला दो दिवसीय होगी 30 जून और 1 जुलाई को टॉपर ए बनाम टॉपर बी के बीच।।

मैच सुबह के 7:30 बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा यह मुकाबला 50-50 ओवरो का खेला जाएगा।।इसमें अम्पायर की भूमिका अमित वर्मा जमुई तथा राजीव कमल बक्सर निभाएंगे।।