Khelbihar.com
पटना।।.राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर आयोजित एसके लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से फिर शुरू की गई जिसमें महाराणा प्रताप की टीम ने सरदार पटेल सीनियर क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया।।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरदार पटेल सीनियर सीए की टीम 20.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे ओमजी राज 25 रन,कुमार आर्यन 22 रन और हृतिक 9 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए महाराणा प्रताप की टीम के अंकित कुमार 4,पार्थ 2 तथा उज्जवल और हिमांशु को 1-1 विकेट मिला।।
100 रनों के लक्ष्य के जबाब में महाराणा प्रताप की टीम सिर्फ 10.2 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमे प्रतीक वत्स की शानदार अर्दश्तक 63 रन रही।।गेंदबाजी करते हुए किरण,रोहित और सूर्यश को 1-1 विकेट मिला।।

मैच में एम पी एस क्रिकेट एकेडमी के अंकित को शानदार गेंदबाजी के लिये टूर्नामेंट के संयोजक संजीव कुमार झा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया । टूर्नामेंट में कल का मैच महाराणा प्रताप सिंह क्रिकेट एकेडमी और वीर कुंवर सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा ।