Home अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ल्डकप में 17 छक्के लगाने पर मॉर्गन ने कहा”कभी नही सोचा ऐसा खेलूँगा।

वर्ल्डकप में 17 छक्के लगाने पर मॉर्गन ने कहा”कभी नही सोचा ऐसा खेलूँगा।

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में 17 छक्के लगा कर विश्व रेकॉर्ड कायम करने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह की ताबड़तोड़ पारी खेलेंगे।

मॉर्गन ने मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में रेकॉर्ड 17 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 148 रन बनाए। मॉर्गन एकदिवसीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों से ही 100 से अधिक रन जुटाए।


इससे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक छक्कों का रेकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज एबी डि विलियर्स के नाम था जिन्होंने 16-16 छक्के लगाए थे।

उनकी पारी से इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रन का विशाल लक्ष्य कायम किया जो विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट पर 247 रन पर रोक कर 150 रन से मैच अपने नाम किया।

मॉर्गन ने मंगलवार को कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह से एक पारी खेल सकता हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया। यह अजीब है। छक्के का रेकॉर्ड बनाना भी अजीब सा है। मैंने ऐसा करनामा करने के बारे में सोचा नहीं था लेकिन ऐसा करना अच्छा है।’

Related Articles

error: Content is protected !!