बिहार के साबिर खान , पियूष कुमार और आकाश राज का इंडिया अंडर-19 के कैम्प में चयन।
Khelbihar.Com
पटना. बिहार के तीन क्रिकेटरों का चयन बेंगलुरु के एनसीए कैंप में लगनेवाले भारतीय अंडर-19 टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. पटना के पीयूष कुमार सिंह,आकाश राज और पूर्वी चंपारण के साबिर खान को बिहार से शामिल किया गया है. यह कैम्प 15 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा .
बिहार के साबिर खान इससे पहले भी भारतीय अंडर-19 टीम से चतुष्कोणिय सीरीज खेल चूके हैं. सत्र 2018-19 में उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था. साबिर बिहार के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक सत्र में बिहार रणजी और अंडर-23 टीम से खेल चुके हैं
.इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा, उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, जिलों के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, खिलाड़ी संघ के अमिकर दयाल,पूर्व अंतरराष्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा , मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, संयोजक संतोष कुमार झा व अन्य ने बधाई दी है.