Home अंडर-23 बेगूसराय जिला की बैठक सम्पन्न,अंडर-23 ज़ोनल मैच की तैयारी शुरू-वीरेश

बेगूसराय जिला की बैठक सम्पन्न,अंडर-23 ज़ोनल मैच की तैयारी शुरू-वीरेश

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

बेगूसराय।। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 22 जून से बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित इंटर जोनल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर गुरुवार को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक जिला कार्यालय में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई ।।

इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ने बताया कि होने वाले इंटर जोनल अंडर -23 क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की गई इसमें होने वाले टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई

सचिव संजय सिंह ने कहा कि इस जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे बिहार से 6 जोन बनाए गए हैं 6 जोन के मुकाबले खेले जाएंगे और इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को फिर स्टेट में चयन की जाएगी इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि यह टूर्नामेंट 22 जून से लेकर 1 जुलाई तक बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।।

पूरे बिहार से 6 जोन बनाए गए हैं ग्रुप ए में सेंट्रल जोन ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन को रखा गया है और वही ग्रुप बी में सेंट्रल जोन- 2 साउथ जोन और वेस्ट जोन को शामिल किया गया है 22 जून को सेंट्रल जोन-1 और ईस्ट जोन के बीच मुकाबला होगा 23 जून को सेंट्रल जोन-1 और नॉर्थ जोन के बीच होगा 24 जून को नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच होगा 26 जून को सेंट्रल जोन-2 और साउथ जोन के बीच होगा 27 जून को साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच होगा 28 जून को सेंट्रल जोन-2 और वेस्ट जोन के बीच होगा और 30 जोन को इस जोनल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जो दो दिवसीय होगा खेला जाएगा!

वीरेश ने बताया कि नॉर्थ जोन में पड़ने वाले बेगूसराय जिले से पांच खिलाड़ी का चयन नार्थ जोन टीम में किया गया है इसमें मोहम्मद दानिश (बरौनी )सोनू कुमार(बिहट)निशित(गोदारगमा)मो इम्तियाज़(समसा) शामिल है इस बैठक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सचिव संजय सिंह संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह सुधीर गुप्ता मौजूद थे!

Related Articles

error: Content is protected !!