जाने क्यो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम नीली के बजाए नारंगी जर्सी में खेलने उतरेगी
Khelbihar.Com
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी 30 जून को बर्मिंगम में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में ब्लू की बजाए ऑरेंज जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी आईसीसी के मुताबिक टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2019 में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही नीले की बजाए नारंगी जर्सी में खेलेगी।
आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। चूंकी भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी हल्की नीली जर्सी में ही खेलने उतरेगी।
इन टीमो ने बदली है जर्सी तथा कुछ बदलने वाले है इसमें भारत भी है:-
मौजूदा विश्व कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी टी शर्ट बदल ली थी। उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरी की जगह पीली टी शर्ट में मैदान पर उतर थे। अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ लाल रंग की जर्सी पहनेगी।
वहीं, बांग्लादेश की टीम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ लाल जर्सी में खेलती हुई नजर आएगी। भारत और अफगानिस्तान दोनों की जर्सी नीली है। ऐसे में दोनों के बीच शनिवार को होने वाले मैच में अफगानिस्तान को अपनी किट बदलनी पड़ सकती है।