एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट शानदार आगाज,राइजिंग स्टार एल्वेन 97 रनों से जीती।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी में रैनबो फील्ड पर आयोजित एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ पहले उद्धघाटन मुकाबले में सरदार पटेल को राइजिंग स्टार एल्वेन ने 97 रनों के बड़े अंतर से हराया।।
मैच शुरू होने से पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड पार्षद संजीत कुमार बब्लू, बिहार अंडर-23 टीम फीजियो डॉ कुंदन और इवेंटिना के वर्षा राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शिवु कुमार ने किया।

टॉस जीतकर राइजिंग स्टार पहले बल्लेबाजी करते हुई 25 ओवर में 6 विकेट खो कर 204 रनों के स्कोर बना दी जिसमे पंकज 77 रन की शानदार अर्दश्तक रहा,आयुष 41 रन,अंकित 35 रन तथा प्रियांशु 12 रन बनाए।।गेंदबाजी करते हुए सरदार पटेल के सिर्फ दीपक को 1 सफलता मिली , बाकी 5 बलेबाज रन आउट हो गए।।


205 रनों के बड़े स्कोर के जबाब में सरदार पटेल की पूरी टीम 14 ओवर में 107 रन बना ऑल आउट हो गई जिसमें सुयश 16,राजीव 16, रन बना सके।।गेंदबाजी में ज़िशु 4 विकेट तथा आयुष पटेल 4 विकेट लिए।।मैन ऑफ द मैच आयुष को अनीश अहमद और राजेश रंजन ने प्रदान की।।