Khelbihar.Com
पटना।। सीआईएसएफ ग्राउंड पर आयोजित एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराणा प्रताप सीए ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को 41 रनों से हराया।।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए महाराणा प्रताप की पूरी टीम 24.5 ओवर में 196 रन बनाए जिमसें प्रतीक वत्सा 47 रन,इशांत प्रताप 39 रन, पवन 35 रन बनाए।। गेंदबाजी करते हुई अशोक कुमार 4 विकेट,यश राज सिंह 3 विकेट,सचिन यादव तथा आर्नोल्ड टोपो 1-1 विकेट लिए।।
197 रनों के जबाब में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की 25 ओवर में पूरे विकेट खो कर सिर्फ 155 रन ही बना पाई और इन मैच को 41 रनों से गबा दी।बल्लेबाजी में आदित्या कुमार 46 रन और यश राज सिंह ने 39 रन बनाए।। गेंदबाजी करते हुए महाराणा प्रताप की टीम के हिमांशु 4 विकेट,हैप्पी 2 विकेट,अंकित,अंकित कुमार और प्रतीक वत्सा को 1-1 विकेट मिला।।

श्रीमती नीतू सिंह फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल गोला रोड के डायरेक्टर ने एम पी एस एकेडमी के प्रतीक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया । संयोजक एस के झा ने बताया कि टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच कल वाई सी सी और जे एस के वारियर्स के बीच खेला जाएगा ।