बिहार क्रिकेट:-शनिवार से बेगूसराय में शुरू होगी अंडर-23 ज़ोनल मैच का महासंग्राम
Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के देख-रेख में आयोजित की जा रही अंडर-23 जोनल टूर्नामेंट शनिवार से बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।।
मैच 22 जून से 1 जुलाई तक चलेगी इसमें भाग लेने वाले छः टीम है जो पूरे बिहार को छः जोन में विभाजित कर बनाई गई है सेंट्रल जोन की दो टीमें उतरेगी एक मे कुछ पहले से ही स्टेट प्लयेर है तो दूसरे में कुछ नई खिलाड़ी होंगे।।
आपको बता दे कि प्रत्येक जोन की टीमो के खिलाडिय़ों की लिस्ट बीसीए ने जारी कर दी है इसमें कुछ बच्चों को स्टैंड बाए में रखा गया है।
खेल की खबरों की सटीक और सबसे तेज़ न्यूज़ अपडेट के लिए खेलबिहार न्यूज़ की ऑफिसियल फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक कर जुड़ जाए,हमारा फेसबुक पेज है khelbihar.com।