सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट कि चैंपियन बनी मिथिला फ़ाइटर।
Khelbihar.Com
पटना।। राजधनी के सीएबी ग्राउंड द्वारा आयोजित द्वर्तीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मिथिला फ़ाइटर ने अनुआंनद रॉकेर्स को 22 रनों से हरा बना चैंपियन।।
फ़ाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन 5 विकेट पर 13 ओवर में बनाये जिसमे विष्वलक्ष्मी 41 और अंकिता 24 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए अनुअनंद रॉकर्स के रिष्का 2 और तेजस्वी को 1 विकेट मिला।।
94 रनों के छोटे से लक्ष्य को अनुअनंद रॉकर्स की टीम हासिल नही कर सकी और 13 ओवर में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे शिवानी 20 और प्रिति प्रिया 15 रन बनाए।गेंदबाजी में रचना 4 ,दीपा 2 और दिवंशी ,निवेदिता,विशलक्ष्मी को 1-1 विकेट मिला।।
फ़ाइनल मैच में वुमन ऑफ द मैच रचना को मिला।।
महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पृस्कार खिलाड़ी:-
फ़ाइनल वुमन ऑफ द मैच- रचना(मिथिला फ़ाइटर)
बेस्ट बॉलर – विशालक्ष्मी (मिथिला फ़ाइटर)
बेस्ट बैट्समैन – प्रिति प्रिया (अनुअनंद रॉकेर्स)
मैन ऑफ द सीरीज – दिव्यांशी (मिथिला फ़ाइटर)
बेस्ट प्रॉमिसिंग प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट- आंशिका राज (पटना मेगा मार्ट)
बेस्ट विकेट कीपर – जाया कुमारी (अनुअनंद रॉकेर्स)
बेस्ट डिसिप्लिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- सलोनी कुमारी(पटना मेगा मार्ट)