Home राष्ट्रीय बीसीसीआई के 2019-20 घरेलू मैच शेड्यूल जारी,देखे कबसे है रणजी सहित सभी मैच।

बीसीसीआई के 2019-20 घरेलू मैच शेड्यूल जारी,देखे कबसे है रणजी सहित सभी मैच।

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सत्र 2019-20 में घरेलू सत्र की शेड्यूल जारी कर दी है। यह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

इस शेड्यूल में बताया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो जायेगा , मुश्ताक अली ट्रॉफी 31 अक्टूबर से शुरू और 9 नवंबर को लीग के मुकाबले समाप्त हो जायेंगे। 29 नवंबर से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होंगे। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी -अंडर-23 मल्टी डे टूर्नामेंट एक दिसंबर से मेंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट 10 मार्च, 2020 से शुरू होंगे।

वायरल मैच शेड्यूल

अंडर-19 कैटेगरी में वीनू मांकड़ ट्रॉफी (वनडे) 1 अक्टूबर, मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर 9 नंवबर से और कूच विहार ट्रॉफी मल्टी डे 29 दिसंबर से शुरू होंगे।
अंडर-16 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी 15 अक्टूबर से शुरू होंगे।

वीमेंस सीनियर में टी-20 लीग 14 अक्टूबर, टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी चार जनवरी, 2020, सीनियर वीमेंस वनडे लीग 10 फरवरी, 2020, सीनियर वीमेंस वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 20 मार्च से शुरू होंगे।वीमेंस अंडर-23 टी-20 लीग 17 नवंबर, वीमेंस अंडर-23 वनडे लीग 26 फरवरी, 2020 से शुरू होंगे।वीमेंस अंडर-19 कैटेगरी में वनडे लीग दस नवंबर, 2019, वीमेंस टी-20 लीग 20 दिसंबर और वीमेंस टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी दस फरवरी, 2020 से शुरू होंगे।

आपको बता दु की बीसीसीआई के ओर से इस टाईसीट का अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है बीसीसीआई के ऑफिसिल वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध नही है।।

Related Articles

error: Content is protected !!