अंडर-23 ज़ोनल के पहले मैच में बारिश ने डाला खलल,देखे कब शुरू होगा अब मैच।
Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के देख-रेख में आयोजित की जा रही अंडर-23 जोनल टूर्नामेंट शनिवार से बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले जाने वाले मैच में वारिश ने डाला खलल।
आज का मैच सुबह से शुरू होने वाली थी जो सेंट्रल जोन-1 बनाम ईस्ट जोन के बीच खेले जाने बाली थी लेकिन वारिश ने सब खेल बिगाड़ दी अब मैदान का रिपोर्ट अम्पायर 1 बजे तक पेस करेंगे मैच शुरू किया जा सकता है या नही क्योकि मैदान पूरा गिला हो चुका है।।

खेल की खबरों की सटीक और सबसे तेज़ न्यूज़ अपडेट के लिए खेलबिहार न्यूज़ की ऑफिसियल फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक कर जुड़ जाए,हमारा फेसबुक पेज है khelbihar.com।
Bad new