एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट के अंतिम लीग मुकबला बारिश के कारण रद्द।

Khelbihar.Com

पटना।। राजधनी के सीआईएसएफ मैदान में आयोजित एसके लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का एस के लडडू मेमोरियल टूर्नामेंट का आज अंतिम लीग मैच वाई सी सी और जे एस के वारियर्स के बीच खेला जाना था ।

टॉस होने बाद मैच की पहली गेंद फेंकने के पहले हीं जोरदार बारिश होने के वजह से मैच रद्द कर दिया गया ।टूर्नामेंट के संयोजक एस के झा ने बताया कि मैच की अगली तारीख मौसम को देखते हुए टूर्नामेंट के कमिटी घोषित करेंगे ।