यूपी क्रिकेट:-ऑल इंडिया लेट नेहा चौरसिया महिला क्रिकेट में दिल्ली 9 विकेट से जीती।
Khelbihar.Com
बरैली।। एमबी इंटर कॉलेज क्रिकेट मैदान पर आयोजित द्वर्तीय ऑल इंडिया लेट नेहा चौरसिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ।
उद्धघाटन मुकाबला दिल्ली महिला टीम और गोरखपुर महिला टीम के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली 9 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिए।।पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर की टीम 20 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे गीता यादव 20 रन,अंतिमा 19 रन,शिवानी 10 रन बनाये।।गेंदबाजी करते हुए आयुषी को 3,प्रिया मिश्रा को 2 तथा प्राची को 1 विकेट मिला।।

80 रनों के जबाब में दिल्ली की टीम 12 ओवर में 1 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे प्रतिका रावल नाबाद 43 रन तथा नेहा चिल्लर 16 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए अदिति को सिर्फ 1 विकेट मिला।।वुमन ऑफ द मैच आयुषी मिश्रा को दिया गया।।
