पटना U-16 में गलत जानकारी देकर ट्रायल में शामिल होने पर अर्नाल्ड टोप्पो निलंबित।
Khelbihar.com
पटना।। पटना टीम की ओर से सेंट्रल ज़ोन के लिए होने वाले ट्रायल में भाग लेने के लिए गलत जानकारी देकर ट्रायल देने वाले अर्नाल्ड टोप्पो को पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीन कुमार प्रणवीर ने निलंबित कर दिया .
प्रणवीर ने बताया की टोप्पो ने जहानाबाद से निबंधित होने और लीग खेलने की बात को छुपा लिया , टीम पटना के लिए बीसीए के द्वारा कराए जा रहे ट्रायल में चयनकर्ताओं को गलत जानकारी देकर ट्रायल दिया प्रणवीर ने बताया की टोप्पो ने दुसरे दिन के ट्रायल में भाग लिया था।