राष्ट्रीय किश्ती अंडर-15 में मुलायम ने बिहार को कांस्य पदक दिलाया।
Khelbihar.Com
राजस्थान।कोटा।। 21 से 23 को कोटा में आयोजित द्वितीय अंडर -15 कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के दिन फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 52 के०जी के मुलायम खरवार ने बिहार के झोली में 1 कांस्य पदक दिलाया ।।
मुलायम का पहला मुकाबला उड़ीसा के पहलवान बापी दास के साथ हुआ जिसमें मुलायम ने तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की उसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली के प्रिंस लाका से हुआ जिसमें 8-10 के अंक से मुलायम ने जीत दर्ज की उसके बाद हरियाणा के उदित से मुकाबला हुआ जिसमें 6-0 से मुलायम को हराया ।।

इसके बाद रेपर्चेस राउंड में जम्मू कश्मीर के सुनील को 0-10 से मुलायम ने हराया एवं ब्रोंज मेडल के लिए महाराष्ट्र के अजय को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर करते हुए 16-18 अंक प्राप्त कर जीत दर्ज की इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष माननीय सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने मुलायम को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में और अच्छा करने की इच्छा जताई ।।
चीन में आयोजित एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय प्रशिक्षण शिविर में इनका चयन किया गया प्रशिक्षण शिविर के दौरान चयनित खिलाड़ियों को एशियन प्रतियोगिता में भेजा जाएगा भारतीय कुश्ती संघ के रेफरी एवं अंतरराष्ट्रीय कोच जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के कई खिलाडी मैडल से चुके है

पहले के अपेछा बिहार के खिलाडी का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है कांस्य पदक प्राप्त करने पर आर्मी के टीम ने 52 केजी के लिए आर्मी बॉयज में मुलायम का चयन किया है ,ईधर बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह एवं महासचिव श्री विनय कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी एवं कहा कि बिहार कुश्ती संघ के द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर मुलायम को सम्मानित किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में कोच के रूप में बिजय कुमार ,हरेंद्र नायरण सिंह मैनेजर ,उदय तिवारी, मैनेजर ,मोहम्मद साजिद महिला कोच में अभिलाषा कुमारी,मैनेजर -सिमरन राज सिन्हा को भी सम्मानित किया जाएगा।