लेट नेहा चौरसिया मेमोरियल महिला चैम्पियशिप में दिल्ली फ़ाइनल में पहुँचा।

Khelbihar.Com

बैराली।।यूपी के बैराली में आयोजित लेट नेहा चौरसिया मेमोरियल महिला चैम्पियशिप में आज के मुकाबले सहारनपुर को दिल्ली की टीम ने 10 विकेट से हराया और फ़ाइनल का टिकट पक्का किया।।

सहारनपुर पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट हो गयी जिसमे काजल 12 रन,दिव्या 10 रन का योगदान किया गेंदबाजी में दिल्ली के प्राची 3 विकेट,नेहा,हर्षिणी और शिल्पी को 1-1 विकेट मिला।

41 रनों के छोटे से लक्ष्य को दिल्ली के नेहा चिलर 15 और प्रतिका रावल के 19 रनों के कारण मैच 10 विकेट से जीत गयी और फ़ाइनल में प्रवेश किया।।वुमन ऑफ द मैच प्राची रही।। आज के अतिथि के रूप में पूजा शर्मा(टेबल टेनिस नेशनल प्लयेर), मोनिका ठाकुर (बेस बॉल प्लयेर)अभिषेक चौरसिया(ऑर्गनाइजर)और Gsharry उपस्थित थे।।