Home बिहार खेल न्यूज़ U-9 शतरंज में पटना के रेयान मोहम्मद और अभिश्री दीपू बनी चैंपियन।

U-9 शतरंज में पटना के रेयान मोहम्मद और अभिश्री दीपू बनी चैंपियन।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में  एम वी पी चेस क्लब , पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिहार राज्य अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। पटना के  दादीजी लेन , बोरिंग रोड , पटना स्थित ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट  में  कल से चल रहे इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग का खिताब पटना के रेयान मोहम्मद को और बालिका वर्ग की विजेता पटना की ही अभिश्री दीपू रही।उपविजेता का खिताब बालक वर्ग में पटना के प्रत्युष कुमार को और बालिका वर्ग में किशनगंज की कुमारी जिया को मिला।

आज बालक वर्ग के अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरो से खेलते हुए रेयान मोहम्मद ने सौरभ के साथ सिसिलयन सुरक्षा पद्धति से खेलते हुए 70 चालों की मैराथन बाजी जीत ली। दूसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेल रहे राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रत्युष ने ने पटना के ही अगस्त्य अर्चिसमान को पराजित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साढ़े पांच अंको के साथ दोनो खिलाड़ियों के बीच स्थान का निर्णय टाई ब्रेक स्कोर से किया गया और बिरला ओपन माइंड के छात्र रेयान को विजेता घोषित किया गया।

वहीं बालिकाओं के वर्ग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही अभिश्री दीपू और किशनगंज की कुमारी जिया के बीच खेली गई राई लोपेज़ की बाजी अंततः 30 चालों के बाद अभिश्री दीपू के पक्ष में गई। इस जीत के साथ सन्त जोसेफ कॉन्वेंट पटना की छात्रा अभिश्री ने इस वर्ष का खिताब अपने नाम कर लिया। 

दूसरे स्थान पर अंक गंवाने के बावजूद कुमारी जिया रही।प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में आये मुख्य अतिथि श्री के बी प्रसाद ,पूर्व शिक्षा मंत्री ,बिहार सरकार , विशिष्ट अतिथि श्रीमती मुन्नी देवी , प्रमुख , फुलवारी शरीफ , अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार , प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान के कार्यपालक निदेशक श्री मनीष प्रसाद और संस्थान की निदेशक प्रीति प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 

इस  अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा , संयुक्त सचिव नंदकिशोर, विपल सुभाषी ,सलिल कुमार , एम वी पी चैस क्लब के संरक्षक रबिन्द्र कुमार, अध्यक्ष अरबिंद कुमार, निदेशक मिन्की सिन्हा , सचिव वेद प्रकाश , पम्मी रानी ,,कमल कर्मकार, मिलन झा समेत शतरंज परिवार के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


बालक वर्ग के परिणाम 1) रेयान मोहम्मद ,पटना -5.5 2)प्रत्युष कुमार ,पटना-5.5 3)कैफूल्लाह , पटना-54)सौरभ,पटना-4.55)अम्बर श्रीवास्तव,छपरा, 4.56)आयुष कुमार,किशनगंज, 47)यथार्थ नथानी, मुजफ्फरपुर-48)अगस्त्य अर्चिसमान, पटना-49)अपूर्व ठाकुर,पटना-410)कुमार पुण्यार्क, गया,-4
बालिका वर्ग के परिणाम1)अभिश्री दीपू ,पटना-42 )कुमारी जिया ,किशनगंज-33) प्रेरणा शंकर ,पटना-34)परइ सिंह,गया-35)वारिजा जायसवाल, बेतिया -3 6)शालिनी श्रीवास्तव, पटना- 27)श्रुतिका दास , किशनगंज-28) आद्या श्री-मुज़फ़्फ़रपुर-29)अतिया सबीरी , किशनगंज-210) वागीशा जायसवाल, बेतिया-1

Related Articles

error: Content is protected !!