एवेंटिना अंडर-12 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में पीएमसीएच 6 विकेट से जीती।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी पटना के रैनबो फ़ील्ड पर आयोजित एवेंटिना अंडर-12 इंटर स्कूल टूर्नामेंट मंगलवार से फिर से शुरू किया गया वारिश के बजे से मैच को रोक दिया गया था।।मंगलवार को खेले गए मैच में पीएमसीएच सीए ने अश्वनी सीए को 6 विकेट से हरा दी।।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्वनी क्रिकेट एकेडमी ने 19.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी इसमें गौरव 30,अनुराग 20,और युवराज 8 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए पीएमसीएच की टीम के शान 3,सुमीत 2,देवजीत 2 विकेट प्राप्त किया।।

117 रनों के लक्ष्य को पीएमसीएच की टीम 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे राजीव 41 रन,आदर्श 29 और सुमीत 12 रन और अभिनव 16 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी में अश्वनी सीए के रितिक को 2 और अभिषेक को 1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच राजीव को दिया गया।।