क्यो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मदद कर रहे है तेंदुलकर के बेटे देखे वीडियो।
Khelbihar.Com News
लंदनः भारत के लिए अंडर-19 लेवल पर खेल चुके तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मदद कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंग-ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस मुकाबले के लिए ही टीम प्रैक्टिस कर रही थी, इसी दौरान अर्जुन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बॉलिंग करते हुए नजर आए.
सचिन के बेटे अर्जुन का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.देखिए वीडियो:-
England have had a Tendulkar helping them out ahead of #ENGvAUS at Lord’s! #CWC191,8166:09 PM – Jun 24, 2019359 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
ईएसपीएन क्रिक्सीफा ने अपने ट्वीटर में इस वीडियो को साझा किया।।
इंग्लिश काउंटी सेकंड डिविजन में खेल रहे हैं अर्जुन
बता दें कि वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर वह इन दिनों इंग्लिश काउंटी सेकंड डिविजन में खेल रहे हैं.