समस्तीपुर में नॉर्थ ज़ोन अंडर-16 ट्रायल सम्पन्न। क्लिक कर देखे।
Khelbihar.Com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर नार्थ जोन अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल जो समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के देख-रेख में सम्पन्न हुए।
इस मौके पर सीनियर खिलाडी ब्रेजेश झा,गिरिधर गोपाल,अमित सिंह,समस्तीपुर जिला संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, साचीव सोनू झा,संयुक्त सचिव प्रिया रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उपस्थित थे।।

मंगलवार को सम्पन्न हुई अंडर-16 ज़ोनल ट्रायल में समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर जिलो के बच्चे शामिल हुए इन सभी जिलो से कुल 120 खिलाड़ियो ने ट्रायल दिया है। इनमें से सिर्फ 15 खिलाड़ियो का चयन किया जाना है चयन खिलाड़ियो की लिस्ट अभी जारी नही की गई है बताया जा रहा है कि लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।।