एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट में पर्थ के पंच(5W) से जीती ट्रंफर्ट क्रिकेट एकडमी।

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के रैनबो फिल्ड में खेले जा रहे एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार का मुकाबला ट्रंफर्ट क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा रेड को 2 विकेट से हराया।।

टॉस आशा बाबा रेड की टीम जीती और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवर में सिर्फ 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे आशुतोष 14 रन,युवराज 12 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए ट्रंफर्ट की टीम के पर्थ शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट ,यश 2 तथा हैप्पी को 2 विकेट मिला।।

87 रनों के छोटे से लक्ष्य को ट्रंफर्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम भी जूझते दिखी लेकिन 18.1 ओवर में 8 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे अनुराग 40 तथा शिव 8 रन ।।गेंदबाजी में आशा बाबा रेड के अविनाश को 3,आयुष 2 तथा अमन को 1 विकेट मिला।। मैन ऑफ द मैच पर्थ को सुमित शर्मा द्वारा दिया गया।।

देखे वीडियो:-,