एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट में गुरुवार का मैच बारिश के कारण रद्द।

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के रैनबो फ़ील्ड में आयोजित शाहिद भगत सिंह क्रिकेट फाउंडेशन के बैनर तले रुद्र इवेंट के तत्वावधान में आयोजित एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में गरुवार को खेले जाने वाले मुकबला आशा बाबा रेड बनाम राइजिंग स्तर का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।