पटना में क्रिकेट समर कैंप 5 जुलाई से शुरू,भाग लेने के लिए देखे।
Khelbihar.com
पटना। सचिवालय स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में आगामी 5 जुलाई से 15 जुलाई, 2019 तक राजधानी के बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क (जीपीओ गोलंबर) क्रिकेट ग्राउंड पर 16 वर्ष कम आयु के बच्चों के लिए समर क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जायेगा।
यह कैंप शाम तीन बजे से छह बजे तक चलेगा। इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान क्रिकेटरों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस के गुर सिखाये जायेंगे।
बल्लेबाजी का गुर पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर मनोज यादव, गेंदबाजी का गुर पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर धीरज कुमार खिलाड़ियों को फिट रहने व इंजुरी से बचने के लिए गुर ट्रेनर कुंदन कुमार सिखायेंगे। इस ट्रेनिग कैंप में फॉर्म व विस्तृत जानकारी के लिए जनारवी राय से मोबाइल नंबर 9386364862 पर संपर्क करें।
Cricket coming