प्रदशनी मैच:-गणपत के घातक गेंदबाजी 8 विकेट के कारण शेखपुरा ने जमुई को हराया।
Khelbihar.com
जमुई।। जमुई स्टेडियम में खेले गए प्रदशनी मैच जो शेखपुरा और जमुई के बीच खेला गया जिसमें शेखपुरा ने 30 रन से जमुई को हराया।इस 3 सीरीज के मैच में शेखपुरा की टीम 1-0 से आगे है।।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 38.1 ओवर में 245 रनों के विशाल स्कोर बनाया जिसमे राजा खान का शानदार बल्लेबाजी रही और अर्दश्तक 79 रन बनाए,अमन राज 46,अमित राज 28 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए जमुई जे तौफ़ीक़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तथा प्रिंस 2 विकेट लिए।।
जमुई को मिले 245 रनों के लक्ष्य के जबाब में जमुई ने भी अच्छी बल्लेबाजी करी लेकिन शेखपुरा के गणपत यादव के घातक गेंदबाजी के सामने जमुई टिक न सकी और 34 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गए जिसमें विशाल ने अर्दश्तक 69 रन तथा तौफ़ीक़ ने 27 रन बनाए।।
शेखपुरा टीम के घातक गेंदबाज गणपत यादव सिर्फ 38 रन खर्च कर अकेले ही जमुई के आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन वेजे दिया और 8 विकेट निकाले तथा शशि कुमार को 2 विकेट मिले।।मैन ऑफ द मैच गणपत यादव को दिया गया।।इस 3 सीरीज के मैच में शेखपुरा की टीम 1-0 से आगे है।।