एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट में गैरव के शतक,जेएसके वॉरियर्स फ़ाइनल में पहुँची।

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी पटना के सीआईएसएफ मैदान पर आयोजित एस के लडडू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज अंतिम लीग मैच वाई सी सी और जे एस के वारियर्स के बीच खेला गया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जे एस के वारियर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट पर 268 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । जे एस के वारियर्स के तरफ से गौरव ने 109 रन बनाया । अनीश ने 60, यशश्वी 38, प्रद्युमन 31 और आकाश ने 12 रन बनाया । वाई सी सी के ओर से अमर्त्य ने 3 विकेट, रौशन 2 विकेट और सुशांत को 1 विकेट मिला ।

टूर्नामेंट में टीमो का परफॉर्मेंस


जवाबी पारी खेलते हुए वाई सी सी की टीम 20 ओवर में 74 रन पर सिमट गई और 194 रन के विशाल अंतर से हार गई । जे एस के की ओर से प्रद्युमन 4, आकाश 3, अनीश 2 और यशश्वी को 1 विकेट मिला ।जे एस के वारियर्स के गौरव को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिस्टर रेड्डी सर सी एच ओ (सी आई एस एफ) ने प्रदान किया


टूर्नामेंट के संयोजक एस के झा ने बताया कि फाइनल मुकाबला जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी और जे एस के वारियर्स के बीच खेला जाएगा जिसकी तिथि और स्थान कमिटी शीघ्र घोषित करेगी ।