बिहार के गोपालगंज के आमोद यादव का चयन इंडिया अंडर-19 के कैम्प में हुआ
Khelbihar.com
पटना. बिहार के तीन क्रिकेटरों के चयन के बाद एक और U-19 आयु वेर्ग के खिलाडी आमोद यादव(गोपालगंज) का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. यह कैम्प एन सी ए में होगा इससे पूर्व पटना के पीयूष कुमार सिंह, आकाश राज और पूर्वी चंपारण के साबिर खान को बिहार से शामिल किया गया था
यह कैम्प 15 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा, उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, जिलों के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, खिलाड़ी संघ के अमिकर दयाल,अंडर 19 के कोच रहे अशोक कुमार , पूर्व अंतरराष्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा , मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, संयोजक संतोष कुमार झा व अन्य ने बधाई दी है.
Abhi trial dena chante hai sir Mera Umar17 sal
Hello sir mera bhi kara do
Hello sir mera bhi kara do please sir my number is 8368700875