कबड्ड़ीबिहार खेल न्यूज़

बिहार राज्य कबड्डी संघ की दबंगई मेडल किसी और ने जीता सचिव ने अपने बेटी को दिला दिया मेडल।

Khelbihar.com

पटना।: एशियन गोल्ड मेडल महिला खिलाड़ी स्मिता कुमारी का वह लडाई जो बिहार राज्य कबड्डी संघ के साथ 2011 से जारी हैं, हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि 34वॉ राष्ट्रीय खेल राची मे आयोजित हूआ जिसमे बिहार महिला टीम के दस खिलाडीयो ने भाग लिया और ऊसका कैप्टेन स्मिता कुमारी थी, सयोग से मेहनत से बिहार का तीसरा स्थान लगा, और वहा पर सचिव कुमार विजय और मैनेजर राजीव कुमार ने आपनी बेटी और पत्नी को बूलाकर मेडल सेरमनी मे शामिल कर मेडल और सर्टिफिकेट ले लिया ।।

जब, ईसका विरोध कोच मुकेश कूमार और कप्तान स्मिता कुमारी ने किया परन्तु सचिव दौरा आपने राजनिती दबाव से दबा दिया गया और स्मिता कुमारी को यह धमकी मिला की अब खेलना छोड दो ऊसके बाद स्मिता कुमारी को बिहार राज्य कबड्डी संघ ने आज तक अपमानित करते ही आ रहा हैं, फिर भी स्मिता कुमारी ने हार नही मानी दिल्ली ऊच्च न्यायालय के एक आदेश पर ऊन्होने पटना हाई कोर्ट मे याचिका दायर किया एक जिसमे कब्बडी ऐशियोसन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार ऊनके साथ मिलकर ईस लडाई को आगे बढाया ।।

,केस no18556 के आदेश पर दिल्ली प्रशासक के पास जाने का आदेश मिला दोनो पछो का सुनवाई शुरू हुआ अस्पष्ट आदेश मिला की बिहार राज्य कबड्डी संघ आपने नियमावली मे परावर्तन करे और (NsF code) दौरा चूनाव तीन माह मे कराऐ मगर आज तक प्रशासक महोदय दौरा आदेश को पालन नहीं किया गया ना ही कोई नियमावली बनाया गया
ईसके बाद बिहार सरकार के पास हर मिले प्रशासक के आदेश को दिया गया ।।

परन्तु बिहार सरकार कोई ऊचित करवाई नही किया जो कि बिहार खेल विधेयक 2013 मे यह अस्पष्ट लिखा है कि 21/1860 दौरा रजिस्ट्रीकृत जरूरी हैं पीछले पाच वर्ष से ईनको फनडिग हो रहा हैं जो कि गलत है बिना सोसाइटी एक्ट का फनडिग नही हो सकता हैं, जिससे यह साबित हो रहा है कि बिहार राज्य कबड्डी संघ को गलत तरीके से संचालित किया जा रहा हैं ।

दूसरी तरफ आपने वर्चस्व को देखाने के लिए बिहार राज्य कबड्डी संघ 66वॉ नेशनल महिला कब्बडी चैम्पियनशिप करवा करवा कर यह साबित करना चाहते हैं कि हम सही और हमरा पद पर से कोई हटा नही सकते हैं ।प्रशासक महोदय कैसे आयोजन का अनुमति दीए यह गम्भीर मामला है,दूसरी तरफ एम्चोयर कब्बडी फडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष जिन्हें केवल फडरेशन के संविधान को बदलने के लिए रखा गया हैं,

ऊन्होने एक पत्र दौरा सुचित किया कि मौसम को वजह से ईसको स्थगित किया जा रहा हैं, वही दूसरी तरफ बिहार राज्य कबड्डी संघ दौरा आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासक महोदय से यह कहा गया कि मौसम अनुकुल है हम सछ्म है, परन्तु इतना अवश्य पता होना चाहिए कि बिहार राज्य मे मौसम का प्रभाव हमारे बच्चों पर कहर बर्सा रहा हैं और बिहार राज्य कबड्डी संघ आपने सता की जरूरत है और दादागीरी चलाना हैं ।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *