Khelbihar.com
पटना।। प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता और उप – विजेता टीम को प्रदान किये जाने वाली ट्रफी का अनावरण शनिवार को हुआ ।
आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि आज वसावन पार्क क्रिकेट एकडमी में चमचमाती ट्रफी का अनावरण पूर्व विधान् पार्षद मा. रंजन कुमार सिंह एवं आयोजन अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह , अधिवक्ता मा.पटना उच्च न्यायालय ने संयुक्त रूप से किया । अनावरण के मौके पर श्री पंकज कुमार सिंह , अधिवक्ता , मा.पटना उच्च न्यायालय , श्री रंजीत भट्टाचार्या , वरीय प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

अनावरण के मौके पर आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 अरूण कुमार सिंह , विधायक , बिहार विधान सभा , पटना होगें । उदघाटन मैच Yee Cricket Academy Cricket Academy of Pathan के बीच खेला जाऐगा ।