एवेंटिना अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार का मैच बारिश के कारण स्थगित।
Khelbihar.com
पटना।। राजधनी के रैनबो फ़ील्ड पर शाहिद भगत सिंह क्रिकेट फाउंडेशन के बैनर तले रुद्रा ईवेंट के तत्वावधान में आयोजित एवेंटिना-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का मुकबला ट्रंफर्ट और राइजिंग स्टार के बीच चल रहे मैच मे अचानक बारिश होने के बजे से इस मैच को स्थगित किया गया है। मौसम को देखते हुए इस मैच की तिथि जारी की जाएगी और इस मैच को ओहि से शुरू किया जाएगा।।