Khelbihar.com
जमुई।। जमुई के स्थानीय मैदान पर खेले जा रहे फ्रैंडशिप कप सीरीज का तीसरे मैच में जमुई को शेखपुरा ने 1 विकेट से हरा कर इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।।
टॉस जीतकर शेखपुरा की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान जमुई को पहले बैटिंग करने को आमंत्रित किया जिसमें जमुई की टीम 27.1 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे विशाल 38 रन,संदीप 26 रन,शशि कुमार 32 रन, बनाये।।

गेंदबाजी करते हुए शेखपुरा के रंजन ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट तथा गणपत ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 129 रनों के लक्ष्य को शेखपुरा की टीम के शशि कुमार के 36 और राजा खान के 29 रनों के मदद से इस लक्ष्य को 24.3 ओवर में 9 विकेट खो कर हासिल कर लिया।।गेंदबाजी में जमुई के मयंक को 3 तथा निशान्त को 2 विकेट मिला।।
मैन ऑफ द सीरीज शशि कुमार ,बेस्ट बॉलर गणपत यादव और बेस्ट बैट्समैन विशाल(जमुई) को दिया गया।।