बांग्लादेश को 28 रनों से हरा वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुँचा भारत।
Khelbihar.com
बर्मिंघम के एजबेस्टन में मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।
दूसरी ओर बांग्लादेश का विश्व कप अभियान खत्म हुआ हालांकि उसे पाकिस्तान से अभी एक मैच खेलना है। भारत की ओर से दिए गए 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।भारत की तरफ से बुमराह ने चार, हार्दिक ने तीन और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार एवं युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत ने ओपनर रोहित शर्मा के विश्वकप में रिकॉर्ड चौथे शतक (104), केएल राहुल 77, रिषभ पंत 48, महेन्द्रसिंह धोनी 35 व कप्तान विराट कोहली 26 की पारियों की बदौलत 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान पांच, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और रुबेल होसैन ने एक-एक विकेट लिया था।
मैन ऑफ द मैच- रोहित शर्मा