बिहार एथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष अब इस दुनिया मे नही रहे,दुःखद।
Khelbihar.com
पटना।। बिहार में खेल जगत के लिए एक बुरु खबर है बुधवार को बिहार एथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह का निधनं हो गया ।
आपको बता दे कि मंगलवार को हाजीपुर स्थित कुछ अपराधियों के द्वारा गोली मारी गयी थी उसके बाद उन्हें पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्हीने अपनी आख़री सांस ली।


उनके निधन के खबर मिलते ही बिहार के खेल जगत में सनाटा झा गया जिसके बाद बिहार एथेलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियो एवं संघ के पदाधिकारियों के द्वारा उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।।
इस दौरान बिहार एथेलेटिक्स संघ के सचिव लियाक़त अली,कोषाध्यक्ष शंस तौहिद ,मास्टर एथेलेटिक्स संघ के सचिव राम रतन सिंह, श्री राजेश कुमार सिंह,निर्मल सिंह,नीरज कुमार सहित अन्य संघ के पदाधिकारी महजूद थे।।