गजब! मैच के बीच मे घुस गया नग्न व्यक्ति देखे वीडियो।
Khelbihar.com
लंदन।। इंग्लैंड और न्यजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान खेल को कुछ समय के लिए रोका जाना पड़ा. खेल रोके जाने का कारण एक नग्न (स्ट्रीकर) व्यक्ति था जो सर पर हरे रंग की टोपी पहनकर बीच मैदान पर दौड़ने लगा. नग्न व्यक्ति जब बीच मैदान में घुसा उसे देखते ही दर्शक हंसन लगे.
यह नग्न व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़कर विकेट के पास तक आ गया और फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम और मिशेल सेंटनर के सामने डांस करने लगा. इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी नग्न व्यक्ति को पकड़ने दौड़े तो उसने कुछ देर तक मैदान पर दौड़ लगाकर उनको खूब छकाया. हालांकि, काफी देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर निकाला. आप भी देखिए वीडियो…