अंतर्राष्ट्रीय मैचवर्ल्डकप-2019

रोहित जब खेलते है तो वह दूसरे ग्रह के इंसान लगते है,उनकी कॉपी न करे :-केएल राहुल

Khelbihar.com

बर्मिंघम: टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के खेल की जमकर प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा कि रोहित शर्मा बल्‍लेबाजी के लिहाज से अलग स्तर पर हैं और उनकी शैली को दोहराना नामुमकिन है.

राहुल ने यह भी कहा कि ‘अगर आप रोहित की तरह बल्लेबाजी करने के लिए आकर्षित होंगे तो आप बेवकूफी करोगे क्योंकि उनका (रोहित शर्मा का) स्तर है.जब वह लय में आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे दूसरे ग्रह के हैं.’रोहित और राहुल ने वर्ल्‍डकप में बांग्‍लादेश के खिलाफ (Bangladesh vs India) मैच में शानदार पारी खेली थी.

जहां रोहित ने मैच में शतक जमाया था, वहीं राहुल अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. रोहित शर्मा एक वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक शतक के श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के रिकॉर्डर्ड की बराबरी करते हुए मौजूदा वर्ल्‍डकप में चार शतक जड़ चुके हैं.

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *