87वीं ऑपेन बिहार एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 से जुलाई,भाग लेने के लिए देखे
Khelbihar.com
पटना।। 87वीं ऑपेन विहार एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 28 जुलाई 2019 तक पटलीपुत्रा स्पोर्टस कम्पलेक्स , पटना में आयोजित होगी । यह प्रतियोगिता कुल 10 आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी ।
इसमें बालक एवं बालिका – 14 , 16 , 18 , 20 वर्ष एवं पुरूष एवं महिला सभी भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने अपने जिला से भाग लेंगे वैसे कोई भी खिलाड़ी जिला से पंजीकृत नही रहने पर उनके प्रतिभागिता सुनिश्चित नहीं होगी । उक्त प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अन्तर राज्य सिनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो दिनांक 27 से 30 अगस्त 2019 तक लखनऊ में आयोजित होना है के लिए पुरूष एवं महिला बिहार टीमों का चयन किया जायेगा ।
सभी प्रतिभागी खिलाड़ी निश्चित रूप से दिनांक 25 . 08 . 2019 के पूर्वाहन में पाटलीपुत्रा स्पोर्टस कम्पलेक्स पटना में टीमों के साथ अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे । यह जानकारी विहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाकत अली ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।।