आख़री मैच में 500 रन बनाएगी पाकिस्तान टीम:-सरफराज अहमद
Khelbihar.com
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यहां लॉर्डस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असंभव-सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा.
ऐसे समय में जब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावना कम दिख रही है, तब कप्तान सरफराज अहमद आशावादी बने हुए हैं और उनका कहना है कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने आगामी मैच में 500 रन बनाने की कोशिश करेगी.गुरुवार को आयोजित प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज ने क्वालीफाई करने की शर्तों को ध्यान में रखते हुए कहा कि टीम कोशिश करेगी और मैच जीतेगी.
सरफराज ने आगे कहा, “हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे. हमें 500 रन बनाने होंगे और बांग्लादेश को 50 रन पर आउट करने की कोशिश करनी होगी. यह बहुत स्पष्ट है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 316 रनों से हराना होगा. हम मैच जीतने की कोशिश करेंगे.”