डॉ आरपी सिंह अंडर-14 क्रिकेट:-अमन और आशीष के ऑलराउंड परफॉमेंस जीती विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी।

Khelbihar.com

पटना।।मोइनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित डॉ आरपी सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ने संत पॉल एकेडमी को 59 रनों से हराया।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के आशीष और अमन ने संत पॉल के गेंदबाजों धज्जियां उड़ाते हुए दोनों ने बड़े अर्दश्तक जड़ दिए आशीष ने 84 रन और अमन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली जिससे वीर कुँवर सिंह की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया।गेंदबाजी में रोहित,अंश को 1-1 विकेट मिला।।

191 रनों के लक्ष्य को संत पॉल क्रिकेट एकेडमी हासिल नही कर सकी 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी जिसमे अंकुर 38 ,रोहन 17 और आदित्य 12 रन का योगदान दिया।।गेंदबाजी करते हुए अमन में गेंदबाजी मे भी कहर बरपाते हुई संत पॉल की टीम के छक्के छुड़ा दिए और अकेले आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। अमन सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए,इसके अलाबा आशीष और दिव्यांशु को 1-1 विकेट मिला।।