प्रथम राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू
खेलबिहार. कॉम
पटना।। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी द्वारा राजेन्द्र नगर के शाखा मैदान में प्रथम राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर – 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में 07 / 07 / 2019 ( रविवार ) को पहला मैच 8 बजे प्रात क्रिकेट जी ए सी क्रिकेट क्लब बनाम बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी और दूसरा मैच मिथिला क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट अकादमी ऑफ पटना के बीच मुकाबला 10 . 30 बजे से खेला जाएगा ।
आयोजन सचिव राजीव कुमार सिंह ( अधिवक्ता पटना उच्चन्यायालय ) ने इस बात की जानकारी दी ।