अख्तर ने इच्छा जाहिर की इस देश जीते वर्ल्डकप तो खुसी होगी।
Khelbihar.com
पटना।। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “न्यूजीलैंड दबाव नहीं सह सकता. मुझे उम्मीद है कि वे इस बार चोकर्स साबित नहीं होंगे, लेकिन वास्तव में मैं चाहता हूं कि विश्व कप उपमहाद्वीप में आए. इसके लिए मैं भारत का समर्थन करूंगा.”
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
पूर्व तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “रोहित की बेहतरीन टाइमिंग और शॉट चयन है. खेल के प्रति उनकी समझ लाजवाब है. राहुल ने भी शतक लगाया जोकि अच्छी बात है.”
गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में ‘क्रिकेट की गुणवत्ता’ पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है जबकि इंग्लैंड से हारने के बावजूद न्यूजीलैंड की जगह भी लगभग तय है.