Home बिहार खेल न्यूज़ पटना बोर्ड कॉलोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में वृक्षारोपण किया गया,देखे।

पटना बोर्ड कॉलोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में वृक्षारोपण किया गया,देखे।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। रविवार को रॉडिक  कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दर्जनों खिलाड़ियों के साथ  बोर्ड कॉलोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में  वृक्षारोपण किया इस वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य था कि भविष्य में गर्मी को देखते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता जरूरी है इसलिए आज वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था,।।

इससे पहले 30 जून को संपन्न हाफ मैराथन में विजेता महिला धावकों को  वरीय उपाध्यक्ष रॉडिक  कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के श्री केडी सिंह, राजेश कुमार जी0एम,श्री अजय कुमार एडमिन इंचार्ज ने सम्मानित किया गया एवं  उन्हें पुरस्कृत  राशि चेक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई  ।

जिसने  प्रथम स्थान करने वाले मानवी को  11000 की राशि  ,द्वितीय स्थान करने वाली  अभिलाषा कुमारी को 7500 की राशि , एवं  तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली निधि को 5000 की राशि से ,  से सम्मानित किया गया , वरीय उपाध्यक्ष श्री केडी सिंह  ने बताया कि हाफ मैराथन  का सफलतापूर्वक  आयोजन को देखते हुए  अगले वर्ष बड़े पैमाने पर  हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा  

उसके बाद  सभी विजेता एवं अन्य कई खिलाड़ियों के साथ  बोर्ड कॉलोनी स्थित  नवनिर्मित पार्क में  वृक्षारोपण किया गया ,एवं एक संकल्प लिया गया कि हम  अपने इर्द-गिर्द  वृक्षारोपण करेंगे  एवं दूसरे को भी जागरूक करेंगे  कि वृक्ष अवश्य लगाएंगे, इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष श्री केडी सिंह  ने बताया कि रॉडिक  कंपनी के द्वारा  हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है  एवं  अपने कर्मचारियों को भी  निर्देशित किया गया है कि  20 पौधे  हर महीने अवश्य लगाएं।।

उन्होंने बताया कि  हमारा लक्ष्य है कि  इस महीने हमारे कंपनी के द्वारा  दसहजार वृक्षो का वृक्षारोपण किया जाए  , इस दौरान बिहार कुश्ती संघ के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने भी वृक्षारोपण किया एवं उन्होंने बताया कि खेल एवं पर्यावरण दोनों ही हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है  इस दौरान दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे।।

Related Articles

error: Content is protected !!